फरीदाबाद: सरकार गम्भीरता से कर रही है जन समस्याओं का समाधान : कार्तिकेय शर्मा

फरीदाबाद: सरकार गम्भीरता से कर रही है जन समस्याओं का समाधान : कार्तिकेय शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: सरकार गम्भीरता से कर रही है जन समस्याओं का समाधान : कार्तिकेय शर्मा


सांसद ने गांव जुन्हेङा, पन्हेङा और नरियाला में किया जन संवाद कार्यक्रम कर सुनी लोगों की समस्याएं

फरीदाबाद,15 नवम्बर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बुधवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव पनहेरा खुर्द, जुनहेडॉ खुर्द व नारियाला में जन संवाद कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि के रूप जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीरता से कार्य कर रहे थे। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कर्तसंकल्प है। इसी कड़ी में सरकार के नुमाइंदे जनता के बीच जाकर जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

जन संवाद के दौरान गांव के युवाओं ने बताया कि उन्हें बिना पर्ची व खर्ची के सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं भी जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद गण और विधायक गण जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याएं सुन कर लोगों की समस्याएं दूर कर रहे हैं। जन संवाद कार्यक्रमों में पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा,एसडीएम बल्लबगढ त्रिलोक चंद, डीसीपी राजेश कुमार, तहसीलदार भुमिका लाम्बा, बीडीपीओ अजीत सिंह, सरपंच योगेन्द्र कुमार, सरपंच सूरजपाल भूरा सहित सभी विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । जन संवाद के दौरान जुनहेडॉ गांव में ग्रामीणों ने गांव में मौजूद एम्स की डिस्पेंसरी में स्टाफ की समस्या की बात उठाई।

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडवाडिय़ा से बात करेंगे और इस समस्या का समाधान करेंगे। इसके साथ ही गांव में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं लिए परिवार पहचान पत्र व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु एक कैंप अगले सोमवार को लगाया जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 दिन के अंदर गांव में दो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story