फरीदाबाद : शराब तस्करी करते मां-बेटे गिरफ्तार
फरीदाबाद, 5 जून (हि.स.)। अपराध शाखा बॉर्डर पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गाड़ी से 60 पेटी बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से शराब तस्करी कर लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने खेड़ीपुल एरिया के पास एक टाटा ऐस गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उनकी गाड़ी से शराब की 60 पेटी बरामद हुई, जिसमें 50 पेटी देसी शराब मार्का मोटा तथा 10 पेटी अंग्रेजी शराब नाइट ब्लू थी। गाड़ी सवार लोग शराब का लाइसेंस और कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके पश्चात पुलिस ने दिल्ली के जेजे कॉलोनी निवासी साहिल उर्फ आकाश तथा उसकी मां निर्मला देवी उर्फ गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में जानकारी मिली कि यह सेक्टर 35 में स्थित एल-1 गोदाम से शराब लेकर आए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित साहिल के खिलाफ इससे पहले भी अवैध शराब के दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं महिला निर्मला देवी के खिलाफ भी दिल्ली में दो मुकदमे लड़ाई झगड़े तथा एक मुकदमा अवैध शराब का दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। मामले में अन्य आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।