फरीदाबाद: परिवहन मंत्री ने ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

फरीदाबाद: परिवहन मंत्री ने ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: परिवहन मंत्री ने ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात


फरीदाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने व्यापारियों को शहर में सुरक्षा और विकास का भरोसा दिलाते हुए शनिवार को कहा कि वे स्वयं भी व्यापारी होने के नाते व्यापार में आने वाले उतार-चढ़ावों को भली भांति जानते हैं। इसलिए व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं आने देंगे। शर्मा ने कहा बल्लबगढ़ की जनता मेरे लिए भगवान का रूप है। वह बल्लबगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

कैबिनेट मंत्री व्यापार समिति बल्लबगढ़ द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समिति के प्रधान महेंद्र बोहरा सहित पूरी टीम को नव वर्ष की बधाई दी। व्यापारी सम्मेलन में प्रधान महेंद्र बोहरा, महासचिव विशन चंद्र बंसल, राजेंद्र जैन, महेश मित्तल, मोहन गर्ग, ओम प्रकाश गर्ग, कैलाश प्रधान धोजिया, राजेंद्र बंसल, शिव मंगला सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में डिस्पोजल और गांव रनहेड़ा खेड़ा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में बनने वाली नई इमारत का स्थानीय लोगों के हाथों नारियल तुड़वाकर शिलान्यास करवाया। यह दोनों काम करीब ढाई करोड़ की लागत से होंगे। बल्लभगढ़ के लोगों को अब मंडी में भरने वाले बरसाती पानी से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सरकारी स्कूल में नई बिल्डिंग मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story