फरीदाबाद:मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित किया जीवन : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद:मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित किया जीवन : मूलचंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित किया जीवन : मूलचंद शर्मा


फरीदाबाद, 6 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को सेक्टर-8 स्थित कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रभक्ति के आंचल में राष्ट्र पुरुष का निर्माण करने वाले एक ऐसे धर्मनिष्ठ, न्यायप्रिय और राष्ट्रभक्त माता-पिता की संतान थे, जिनकी प्रसिद्धि न केवल बंगाल में बल्कि सम्पूर्ण भारत में थी। अखंड भारत के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक ही सपना था कि भारत में ‘दो निशान, दो विधान एवं दो प्रधान’ नहीं चलेंगे, बल्कि एक देश, एक विधान और एक निशान होने चाहिए।

जम्मू-कश्मीर राज्य का अलग संविधान बनने के विरुद्ध श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी आवाज उठाई थी। वह इसके लिए अलग संविधान बनाने के पक्ष में नहीं थे। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की बागडोर अपने हाथों में ली है, तब से भारतीय संस्कृति की शिक्षा को आधार मानते हुए सारे विश्व में इसके प्रसार के लिए काम कर रहे हैं। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी नेता वजीर सिंह डागर और दयाचंद यादव भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story