फरीदाबाद: धार्मिक आयोजनों समाज में बढ़ती है भाईचारे की भावना: मूलचंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री ने डीग में आयोजित 52 पाल की कथा व विशाल भंडारे में की शिरकत
फरीदाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ स्थित जैन समाज के मंदिर में सहयोग करने पर रविवार को प्रधान धर्मचंद जैन व समाज के गणमान्य लोगों ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का उनके सेक्टर-10 कार्यालय पहुंचकर आभार जताया। इस दौरान लोगों ने कैबिनेट मंत्री से जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग भी की।
रविवार को जैन समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की और मंत्री जी का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग की। इस मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ध्यान पूर्वक सूना। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लबगढ़ के गांव डीग में आयोजित 52 पाल के विशाल भंडारे में पहुंचे। जहां प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का हरियाणा सरकार में पूर्व में चेयरमैन रहे सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित किया विशाल भंडारा में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा इस तरीके के आयोजन से समाज में भाईचारे की भावना को बल मिलता है। कार्यक्रम में पहुंचने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का इलाके की सरदारी ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।