फरीदाबाद: भारत को विकसित देश बनाने की प्रधानमंत्री मोदी की है परिकल्पना: मूलचंद शर्मा
फरीदाबाद, 9 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपना सक्रिय योगदान देने का संकल्प किया है। इसी के चलते प्रदेश में इस यात्रा के कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। वे शनिवार को फरीदाबाद के गांव प्याला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और नई योजनाओं के माध्यम से उनको लाभ पहुंचाना है। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से न छूटे यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा प्रदेश में इस यात्रा के कार्यक्रम गांवों के साथ-साथ शहरों में भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना है, जिसे प्रत्येक देशवासी को मिलकर साकार करना है। यह एक बड़ा और व्यापक अभियान है। देश के प्रत्येक नागरिक और सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम में जिला परिषद फरीदाबाद के अध्यक्ष विजय लोहिया, प्याला गांव के सरपंच सत्येंद्र, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, तहसीलदार भूमिका लांबा, बीडीपीओ अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।