फरीदाबाद: शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा को-एड कालेज : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद: शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा को-एड कालेज : मूलचंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा को-एड कालेज : मूलचंद शर्मा


फरीदाबाद, 13 जून (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के लिए एक और बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि को- एड कालेज शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक और राजकीय महाविद्यालय मिला है, जिसकी भव्य आधुनिक तकनीकी और सुविधाओं से युक्त राजकीय को- एड कॉलेज की नई इमारत बल्लभगढ़ सेक्टर-23 में बनाई जाएगी। गुरुवार को बातचीत के दौरान मूलचंद शर्मा ने कहा कि को-एड कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चिट्ठी जारी करके यह आदेश पारित किए गए हैं। नई इमारत बनने तक राजकीय कॉलेज खेड़ी गुजरान में कक्षाएं लगाई जाएंगी । मूलचंद शर्मा ने कहा कि इससे पहले वह बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर- 2 में महिला कॉलेज का निर्माण करवा चुके हैं, जहां करीब 1800 बेटियां शिक्षा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर- 23 में करीब साढ़े 5 एकड़ में भव्य कालेज बनाया जाएगा । को- एड कालेज बनाने के लिए सरकार जमीन सहित करीब 90 करोड़ रुपये की धन राशि खर्च की जाएगी। यह कालेज भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story