फरीदाबाद: विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की पथवारी मंदिर में सफाई

फरीदाबाद: विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की पथवारी मंदिर में सफाई
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की पथवारी मंदिर में सफाई


फरीदाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता गुरुवार को ओल्ड फरीदाबाद के प्राचीन पथवारी मंदिर पहुंचे और वहां पथवारी मंदिर के प्रांगण में सफाई की। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मंदिर में साफ-सफाई कर पूजा अर्चना भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम के घर आगमन को लेकर पूरा देश उत्साहित है और इसी कड़ी में जगह-जगह मंदिरों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में उन्होंने भी फरीदाबाद विधानसभा के पथवारी मंदिर में सफाई कर इसकी शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश राम की भक्ति से सराबोर नजर आ रहा है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीराम ने रावण का दहन किया था, उसी प्रकार लोग भी 22 जनवरी को सामाजिक कुरुति रूपी रावण का दहन करें। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहरवासी पूरे शहर को मंदिर समझें और जिस तरह अब मंदिरों की सफाई की जा रही है, उसी तर्ज पर शहर को भी स्वच्छ रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story