विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ली एचएसवीपी अधिकारियों की बैठक

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ली एचएसवीपी अधिकारियों की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ली एचएसवीपी अधिकारियों की बैठक


टाउन पार्क का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

फरीदाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को एचएसवीपी अधिकारियों की बैठक ली और विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता अधिकारियों के साथ सैक्टर-12 स्थित टाउन पार्क पहुंचे और पार्क का निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने टाउन पार्क के टूटे हुए फुटपाथों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों से टाउन पार्क में बरसाती पानी को स्टोर करने के लिए पिट बनाने के निर्देश दिए। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह जिले का प्रमुख पार्क है इसलिए इसकी साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य समस्याओं व पार्क के सौंंदर्यकरण पर अधिकारी विशेष ध्यान दें। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने 15 दिन में टाउन पार्क की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं बैठक के दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भारत कालोनी की सीवरेज लाइन को मुख्य लाइन से जोडऩे संबंधी भी अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि भारत कालोनी के लोगों को सीवरेज की समस्या से निदान मिल सके। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जल भराव की समस्या के साथ-साथ ग्रीन बैल्ट व अन्य विकास कार्यों को लेकर अधिकारी गंभीर रख अपनाएं और तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करें। इस मौके पर एचएसवीपी विभाग के एसई, एक्सईएन, एसडीओ, जेई आदि अधिकारी मौजूूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story