फरीदाबाद: विधायक की थर्माकोल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, दो मजदूर झुलसे

फरीदाबाद: विधायक की थर्माकोल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, दो मजदूर झुलसे
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: विधायक की थर्माकोल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, दो मजदूर झुलसे


फरीदाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता की थर्माकोल बनाने वाली फैक्टरी में रविवार को अचानक आग लग गई। फैक्टरी में काम कर रहे दो मजदूर आग से झुलस गए। दोनों को ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड की गाडिय़ां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

सेक्टर-24 स्थित फैक्टरी में कामा करने वाली महिला आशा देवी ने बताया कि रविवार को वह फैक्टरी में मौजूद थी, अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। देखते ही देखते फैक्टरी में आग फैल गई। बिजली चले जाने से अंदर अंधेरा हो गया। वह किसी तरह दीवार पकडक़र बाहर निकली, जिस समय आग लगी, फैक्टरी में करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें दो मजदूर आग से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फैक्टरी के पड़ोस में काम करने वाले रंजन कुमार ने बताया कि अचानक फैक्टरी में काला धुंआ निकलना शुरू हेा गया। आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया। फैक्टरी में कितने मजदूर और फंसे है, इसका पता लगाया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर विधायक नरेंद्र गुप्ता के साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्याे का जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story