फरीदाबाद पुलिस ने लापता नाबालिग लडक़ी को महाराष्ट्र से तलाशा
फरीदाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। घर से लापता 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को अपराध शाखा कैट व थाना पल्ला पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से तलाशने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि थाना पल्ला में 19 अक्टूबर को एक नाबालिक लडकी के घर से बिना बताए निकल जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संबंधित धाराओं में मामाल दर्ज कर लडकी की तलाश शुरु कर दी।
मामले में अपराध शाखा कैट के सहयोग से थाना पुलिस टीम ने तकनीकी माध्यम से नाबालिक लडकी का डोंबिवली, जिला ठाने, महाराष्ट्र का पता लगया जहां से लडकी को फरीदाबाद लाया गया। लडकी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी। आगामी कार्रवाई के बाद नाबालिक लडकी को परिजनों के हवाले किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।