लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने बिहार में ढूंढ निकाला
फरीदाबाद, 31 मई (हि.स.)। परिजनों से नाराज होकर घर से लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को थाना सूरजकुंड और सेक्टर-46 पुलिस टीम ने बिहार से ढूंढने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और परिजनों को सख्त हिदायत दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लड़की अपने घर से बिना बताए निकल गई थी, जिसको परिजनों ने काफी तलाश किया गया। उसके न मिलने पर परिजनों ने पुलिस चौकी सेक्टर-46 में 15 मई को शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों से लड़की का उसके मूल गांव बिहार में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने लापता लड़की को बरामद कर परिजनों के सामने कोर्ट में 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराए। नाबालिग लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर नाराज थी और वह अपने गांव चली गई थी। अब वह अपने परिजनों के साथ जाना चाहती है। परिजनों को हिदायत देते हुए पुलिस ने लड़की को उनके हवाले कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।