माइनिंग टीम पर हमला कर रेता चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

माइनिंग टीम पर हमला कर रेता चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
माइनिंग टीम पर हमला कर रेता चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


वारदात में प्रयोग हाईवा तथा गाड़ी बरामद

फरीदाबाद, 16 मई (हि.स.)। माइनिंग टीम पर हमला करके रेता चोरी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित, साहिल तथा टिंकू का नाम शामिल है। आरोपी अमित नोएडा के पास मढैया का रहने वाला है, जो अब फरीदाबाद की भारत कॉलोनी में रहता था। आरोपी साहिल तथा टिंकू फरीदाबाद के मंझावली गांव के निवासी हैं।

27 मार्च को खेड़ीपुल थाने में हत्या का प्रयास, चोरी तथा माइनिंग एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने रेता चोरी के दौरान माइनिंग टीम पर हमला किया और फरार हो गए। थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार माइनिंग टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सुबह करीब 5 बजे आरोपी रेता चोरी करके आएंगे। टीम ने आयुषकामा अस्पताल के पास गाड़ी खड़ी करके आरोपियों को रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपियों ने हाईवा नहीं रोका जिसपर चेकिंग टीम ने हाईवे के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। आरोपी अमित हाईवा के पीछे अपनी सिलेरियो गाड़ी लेकर आ रहा था जिसने मीनिंग टीम पर अपनी गाड़ी से सीधी टक्कर मारकर हमला किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसमें मीनिंग टीम को गंभीर चोट लगी और उनकी शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 13 मई को आरोपी अमित को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया।

पुलिस रिमांड के दौरान 15 मई को मामले में शामिल आरोपी साहिल तथा टिंकू को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग हाईवा तथा सिलेरियो गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हाईवा और गाड़ी दोनों अमित के नाम पर है। आरोपी साहिल वारदात में प्रयोग हाईवा गाड़ी का चालक था। आरोपी अमित और टिंकू दोनों मिलकर रेता चोरी करते हैं और उनके खिलाफ इससे पहले भी रेता चोरी के तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल में सजा भी काट चुके हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story