फरीदाबाद: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दिया धरना
फरीदाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले को लेकर फरीदाबाद के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स लगातार धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। बुधवार को मेडिकल डॉक्टरों ने देश भक्ति के गीतों और कविताओं के माध्यम से इंसाफ की मांग की।
नाटकों के माध्यम से भी इंसाफ मांगा जा रहा है। मेडिकल की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि हम इस बात से खुश हैं कि सुप्रीम कोर्ट लगातार मामले पर संज्ञान ले रहा है और एक कमेटी भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारी डॉक्टर बहन के साथ जो हुआ उसके आरोपी अभी भी बाहर हैं, जिन्हें जल्दी से जल्दी पकड़ कर सजा दी जानी बहुत जरूरी है। एक महिला डॉक्टर ने कहा कि यहां मामला सिर्फ एक डॉक्टर का नहीं है, बल्कि हर राज्य में हर रोज इस तरह के एक दो मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, लेकिन कहां अंकुश लग पा रहा है। उनका कहना था कि आज समाज में घूम रहे दरिंदों पर सख्ती करने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।