फरीदाबाद : दिहाड़ी न देने से नाराज मजदूर ने ठेकेदार को ब्लेड से काटा
फरीदाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। तीन सौ रूपए दिहाड़ी न दिए जाने से नाराज से मजदूर ने ठेकेदार पर तेजधार ब्लेड से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। ठेकेदार के शरीर पर लगभग दर्जन जगह गहरे ब्लेड लगे है, जिसके चलते उसकी हालत काफी गंभीर है, जिसे सिविल अस्पताल बादशाह खान में प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने घायल के बयान लेने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
घायल ठेकेदार चंदन के मुताबिक वह फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक स्थित राजीव कालोनी में रहता है और मूलरूप से बिहार के खगड़ियां जिले का रहने वाला है। चंदन के मुताबिक कुछ दिन पहले ही उसके पास एक विजय नामक युवक काम करने के लिए आया था, चंदन मकान-कोठी में पेटिंग का काम ठेका लेकर करता है, उसने कुछ दिन पहले ही विजय को अपने पास काम पर रखा था, जिसकी दिहाड़ी के 300 रूपए बकाया थे। विजय रविवार देर शाम उसके पास आया, उस वक्त वह काफी नशे में था, वह अपने बकाया रूपए मांगने लगा, इसके बाद चंदन ने कहा कि काम खत्म होने के बाद वह उसे कल उसके पूरे पैसे दे देगा।
इसी बात पर नाराज होकर विजय ने उस पर तेजधार ब्लेड से हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में चंदन वहीं जमीन पर तड़प रहा था और लोगों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई। कोई चंदन की मदद के लिए आगे नहीं आया, तभी राजीव कालोनी के रहने वाले उनके पड़ोसी किशन लाल मौके पर आए और उन्होंने उसे पहचान लिया व घायल को ऑटो की मदद से सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए। जख्म ज्यादा होने और लगातार खून बहता देख इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने चंदन को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल चंदन के भाई राहुल ने बताया कि चंदन का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। चंदन के शरीर पर लगे गहरे जख्मों की वजह से हालत नाजुक बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।