ससुरालियों की प्रताडऩा से तंग युवक ने फांसी लगाकर दी जान

ससुरालियों की प्रताडऩा से तंग युवक ने फांसी लगाकर दी जान
WhatsApp Channel Join Now
ससुरालियों की प्रताडऩा से तंग युवक ने फांसी लगाकर दी जान


फरीदाबाद, 6 जनवरी (हि.स.)। खेड़ी इलाके में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का आरोप है कि युवक अपनी ससुराल और पुलिस की प्रताडऩा से तंग था। उसका शव घर में फंदे पर लटका मिला है, फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों के बयान पर धारा 306 तहत मामला दर्ज किया है। मोहित वर्मा ने बताया कि उनके मौसेरे भाई केशव वर्मा की शादी 30 मई, 2021 को पाली की रहने वाली अंशिका से हुई थी।

अंशिका मानसिक रूप से कमजोर थी, इसके चलते उसके माता पिता उसे वापिस अपने साथ घर ले गए। अंशिका की माता नीतू और पिता सोनेलाल अपनी बेटी अंशिका को बार-बार लाने का दबाव केशव वर्मा पर डाल रहे थे। उसने बताया कि केशव दबाव के चलते अपनी पत्नी को लेकर भी आया था, लेकिन अंशिका की पागलों वाली हरकतों के चलते फिर अंशिका को उसके घर पहुंचा दिया था, इसके बाद अंशिका के माता-पिता ने केशव के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज करवा दिया था।

पुलिस ने केशव को तीन जनवरी को थाना धौज में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वहां पर जांच अधिकारी नीलम यादव ने केशव को मानसिक तौर पर प्रताडि़त किा। इसी ससुराल की प्रताडऩा और जांच अधिकारी की मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर केशव ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story