फरीदाबाद : पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने फांसी लगाकर दी जान
फरीदाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। जवाहर कालोनी में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर घर की छत के साथ पड़ोसी की दीवार में लगी कील में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने करीब दस साल पहले एक युवती से लव मैरिज की थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनाें को सौंप दिया गया।
जवाहर कालोनी में रहने वाली महिला माया देवी ने बताया कि उसके बेटे पुनीत उर्फ अनूप (35) ने लगभग दस साल पहले फरीदाबाद की रहने वाली मीनू से लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों में झगड़ा होने लगा। शादी के बाद एक बेटी पैदा हुई, जिसकी उम्र अब सात साल है। उनका आरोप है कि मीनू ने अपनी हरकतें नहीं बदलीं और उनके बेटे पुनीत को अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित करती रही।
माया देवी ने बताया कि पुनीत की पत्नी तीन-चार दिन से घर पर नहीं थी, वह मायके में थी। दो दिन पहले वह घर आई और बेटी के बीमार होने की बात कहकर पुनीत से पैसे लिए। पड़ोस के डाॅक्टर के पास बेटी को दवाई दिलाने के लिए निकल गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुनीत ने उसे खूब तलाश किया, लेकिन बाद में पता चला कि वह मायके में है। पुनीत की मां के मुताबिक पुनीत ने उन्हें बताया था कि मीनू उसे बार-बार प्रताड़ित कर रही है। इसी से तंग आकर उनके बेटे पुनीत ने आत्महत्या की है।
माया देवी के मुताबिक उनका बेटा रोज की तरह रात लगभग साढ़े 11 बजे घर आया और पहली मंजिल पर सोने के लिए चला गया। सुबह दिन निकलने के बाद पड़ोस की महिलाएं उनके घर आईं और बताया कि उनका बेटा दीवार से चिपका हुआ खड़ा है। इसके बाद वह, उनकी बड़ी बहू निशा छत की ओर भागीं, तो देखा कि पुनीत ने पड़ोसी की दीवार में लगी कील में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दीवार पर लिखा था कि मेरी मौत की पर्ची मेरे जेब में है।
वहीं, इस मामले में मृतक पुनीत के भाई मनोज ने पुलिस में शिकायत दी है। उसने उसमें लिखा है कि पुनीत बेरोजगार था। वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और इसी के चलते उसने आत्महत्या की है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।