फरीदाबाद : युवक ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर माैत के घाट उतारा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : युवक ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर माैत के घाट उतारा


फरीदाबाद : युवक ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर माैत के घाट उतारा


फरीदाबाद, 2 अगस्त (हि.स.)। एक युवक ने कार से टच होने के बाद ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मुजेसर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि कार चालक की पहचान हो गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। थाने में नगला एनक्लेव पार्ट 2 में रहने वाली नीरज देवी ने दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई बंटी कुमार अलीगढ़ में रहता था। वह यहां कुछ दिन पहले आया था। वह ऑटो किराए पर लेकर चलता था।

बताया कि गुरुवार को उसका भाई ऑटो लेकर घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया। उसने नंगला चौक पर पता किया तो वहां साथी ऑटो चालकों ने बताया कि देर शाम उसके भाई का ऑटो एक कार से टकरा गया था। कार सवार ने उसके भाई के साथ मारपीट की। आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया। इसके बाद उसका भाई ऑटो लेकर पाली की तरफ जाने लगा।

कार चालक ने उसका पीछा किया और फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की। भाई का ऑटो छीन कर ले गया। उसका भाई वही पर घायल पड़ा रहा। वहीं, आसपास के लोगों ने उसके भाई को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। कार सवार गांव नवादा निवासी रोहित है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story