फरीदाबाद : वीएमसी मशीन में फंसने से हुई युवक की मौत

फरीदाबाद : वीएमसी मशीन में फंसने से हुई युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : वीएमसी मशीन में फंसने से हुई युवक की मौत


फरीदाबाद, 17 मई (हि.स.)। सेक्टर-59 स्थित निजी कंपनी में सफाई करते समय वीएमसी मशीन में फंसने से एक युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनोज के रुप में हुई है, जो कि मूलरुप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया गया है।

परिजनों का कहना है गुरुवार को मृतक मनोज अपने काम पर गया था, जिसके बाद शाम को मशीन में फंसने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उनका कहना है कि उनके पास रात 11 बजे फ़ोन गया कि युवक मशीन में फंसा है जिसके कारण इनको चोट आई है लेकिन जब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी। उनका कहना है कि मृतक बल्लभगढ़ के हरि विहार कॉलोनी का रहने वाला है। उनका कहना है कि कंपनी वाले बोल रहे है की किसी व्यक्ति ने भूल में मशीन का बटन दबा दिया जिसके कारण यह हादसा हुआ जबकि सभी फोर्थ क्लास कर्मचारी उनको कह रहे है कि मशीन में खऱाबी है। उनका कहना है कि निष्पक्ष जाँच हो और कार्यवाही की जाए। उनका कहना है कि मृतक अभी अकेला रहता था उसकी शादी नहीं हुई थी। परिजनों का कहना है कि वीएमसी मशीन थी जिसमें फंसने के कारण युवक की मृत्यु हुई है।

उनका कहना है कि कंपनी द्वारा सहयोग दिया जाए। उनका कहना है कि कंपनी का स्टाफ कह रहा है कि कंपनी मालिक को अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है और वह कनाडा में रहते है जिसके कारण उनको अभी फ़ोन नहीं किया जा सकता। कंपनी में फ़हीम और दिनेश नाम के युवक से बात हुई है। सेक्टर-58 थाना एसएचओ अनूप सिंह का कहना है कि मनोज नाम के युवक की मृत्यु हुई है जो की बल्लभगढ़ के हरिविहर में किराया पर रहता था लेकिन वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। परिजनों द्वारा स्टेटमेंट ली जा रही है। जाँच के बाद जो भी कार्यवाही होगी अमल में लाए जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story