मरीज की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद के समयपुर रोड़ स्थित पवन हॉस्पिटल में सोमवार को एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
दरअसल पवन हॉस्पिटल में कऱीब 38 वर्षीय चतरसिंह नामक मरीज को रविवार को भर्ती करवाया गया, जिसको लीवर और किडनी में परेशानी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को समय से ब्लड नहीं चढ़ाया गया, जिसके कारण उनके मरीज की मौत हो गयी। वहीं परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं। परिजनों की शिकायत पर जांच करने की बात कही।
परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने उनके मरीज की मौत का कारण ब्लड ना मिलने का बताया, जबकि हम लोग लैब में पांच यूनिट ब्लड दे चुके थे, फिर वह ब्लड क्यों नहीं चढ़ाया गया। इसमें सरासर डॉक्टरों की लापरवाही है, जिसकी वजह से उनके मरीज़ की मौत हुई है। हॉस्पिटल के डॉक्टर इमरान ने बताया की मरीज हमारे पास रविवार सुबह साढ़े पांच बजे लाया गया था और वह होश में नहीं था। मरीज क्रोनिक एल्कोहोलिक है। उन्होंने बताया की मरीज के ब्लड में इंफेक्शन था और मुंह से ब्लड आ रहा था। उन्होंने कहा कि परिजनों की निगरानी में मरीज के मुंह में पाइप डालकर पेट को साफ़ किया गया था।
परिजनों को उसकी कंडीशन के बारे में बताया गया था। उनसे लिखित में केस ले लिया गया था। जो ब्लड उन्होंने लैब में दिया था, उसे चढाने से पहले ब्लड को साफ़ किया जाता है, जिसमे दो घंटे से ज्यादा समय लगता है और परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं ,वह बेबुनियाद है और इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई। वहीं मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि मरीज की किडनी और लीवर डैमेज थे और यह मरीज़ ईएसआई हॉस्पिटल से पवन हॉस्पिटल में लाया गया था। वहीं इस पूरे मामले में परिजन जो भी शिकायत देंगे, कार्यवाही की जायेगी और मृतक का पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा, जिससे तमाम तथ्य सामने आ जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।