फरीदाबाद : वाहन की टक्कर से बाइकसवार की मौत
फरीदाबाद, 8 मई (हि.स.)। झाड़सैतली गांव के निकट नेशनल हाइवे पर मंगलवार की देर रात एक बाइकसवार युवक को तेज़ रफ़्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइकसवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया 35 वर्षीय रिंकु फील्ड की जॉब करता था। मंगलवार देर रात को रिंकू जॉब से जाजरू स्थित गड्ढा कालोनी स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी झाड़सैतली गांव के निकट तेज़ रफ़्तार से आ रहे किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर ही तड़पता रहा फिर उसकी मौत हो गई। रिंकू के परिजनों का कहना है कि दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद नहीं की। यदि उसे समय से अस्पताल ले जाया गया होता तो शायद उसकी जान बच गई होती। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 58 थाना पुलिस के इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।