फरीदाबाद: मामूली विवाद में नेपाली युवक की पीट-पीट कर हत्या
फरीदाबाद, 5 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद के बादशाहपुर टिकावली इलाके में एक 52 वर्षीय शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान उसके बेटे को बुरी तरह से पीटा गया। वारदात गुरुवार देर शाम को हुई है। करीब एक दर्जन युवकों ने बाप-बेटे को घेर कर हमला किया था।
फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पड़ोसी लाखन ने बताया कि मुन्नीलाल करीब 20 साल से बादशाहपुर टिकवाली गांव में अपने दो बेटों और बेटी के साथ रह रहा था। मुन्नी लाल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था।
गुरुवार देर शाम मुन्नीलाल घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठा था। गांव के ही रहने वाले एक युवक से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ गया। युवक ने फोन कर अन्य 8-10 युवकों को बुला लिया। युवकों की पिटाई से मुन्नीलाल बेहोश होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे घर पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मुन्नीलाल का बेटा गणेश जब आरोपियों से बात करने गया तो उन्होंने गणेश को भी बुरी तरह पीट दिया।
आसपास के लोगों ने झगड़े को शांत करते हुए गणेश को घर भेज दिया। गणेश जब घर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता मुन्नी लाल की मौत हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद गणेश ने इसकी सूचना डायल 112 कर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गणेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। छानबीन जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।