फरीदाबाद: शरीर में रेलिंंग घुसने से युवक की मौत

फरीदाबाद: शरीर में रेलिंंग घुसने से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: शरीर में रेलिंंग घुसने से युवक की मौत


फरीदाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। सेक्टर-21 में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग में घुस गई। चश्मदीद सौरभ के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते कार चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। वह तेज गति से लोहे की रेलिंग में घुसती चली गई। इस हादसे में रेलिंग चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे युवक को चीरती हुई निकल गई। जिससे उसकी मौत हो गई और कार चालक घायल हो गया।

पुलिस चौकी सेक्टर-21डी इंचार्ज प्रदीप ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी लंबे रेस्क्यू के बाद कार के अंदर फंसे जगमोहन पुत्र किशोर लोहानी निवासी मकान नंबर 5डी 81 एनआईटी फरीदाबाद के शव को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि, लोहे की रेलिंग युवक के शरीर से आरपार हो गई थी। कटर मशीन की मदद से लोहे की रेलिंग को काटकर मृतक के शरीर से लोहे की रेलिंग को बाहर निकाला गया।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। चौकी इंचार्ज प्रदीप के मुताबिक कार चालक शैंकी उर्फ सौरव भी 5डी 81 एनआईटी फरीदाबाद का ही रहने वाला है। इस हादसे में शैंकी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से ही शैंकी सदमे में है, जिसके चलते वह घटना के बारे में साफ तौर से बता नहीं पा रहा है। शैंकी के होश में आने के बाद ही घटना के बारे में खुलासा हो पाएगा कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story