फरीदाबाद: युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, दोस्त पर हत्या का शक
फरीदाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। शहर की रघुवीर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले युवक का मंगलवार को शव संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला। स्वजन युवक के हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सिटी थाना पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के जिला मुंगेर का रहने वाला राकेश चौधरी अपने तीन बच्चों के साथ रघुवीर कॉलोनी में रहता था। राकेश राजमिस्त्री का काम करता था।
स्वजन के अनुसार, सोमवार रात को राकेश का दोस्त उसके घर आया था। दोनों ने आपस में काफी देर तक बातचीत की। बातचीत करते हुए दोनों ने बैठकर शराब भी पी। मंगलवार सुबह राकेश चौधरी की पत्नी ने पति को मृत पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर जांच पड़ताल करते हुए सीन आफ क्राइम की टीम को बुलाया। आशंका जताई जा रही है कि रात को दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। जिस पर दोस्त ने राकेश चौधरी के साथ मारपीट की। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। अग्रसेन चौकी पुलिस चौकी इंचार्ज कपिल ने बताया कि इस मामले में मृतक के बिहार में रहने वाले माता पिता को भी जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है। इस मामले में दोस्त पर हत्या किए जाने का शक जताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।