फरीदाबाद: 31 वर्षीय युवक की मिली लाश, ठंड से मौत की आशंका

फरीदाबाद: 31 वर्षीय युवक की मिली लाश, ठंड से मौत की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: 31 वर्षीय युवक की मिली लाश, ठंड से मौत की आशंका


फरीदाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-56 इलाके में शनिवार को एक 31 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। लावारिस शव मिलने की सूचना के आधार पर सेक्टर-55 पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

सेक्टर-55 चौकी के इंचार्ज बिजेंद्र ने बताया कि मृतक की जेब में एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर राजा राम कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह बिहार के चेफुल सारण बिहार लिखा हुआ है, जिसकी उम्र 31 वर्ष है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि युवक नशे के हालत में होने के चलते खुले में एक चादर बिछाकर सो गया और ठंड लगने के चलते उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया कि मृतक फरीदाबाद में कहां का रहने वाला था, वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में बिहार पुलिस से संपर्क कर इसकी शिनाख्त के लिए सूचना दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story