फरीदाबाद: मांगी साइड तो युवकों को आया गुस्सा, रॉड से किया परिवार पर हमला

फरीदाबाद: मांगी साइड तो युवकों को आया गुस्सा, रॉड से किया परिवार पर हमला
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: मांगी साइड तो युवकों को आया गुस्सा, रॉड से किया परिवार पर हमला


फरीदाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। सडक़ पर गलत दिशा में खड़ी कार से साइड मांगने पर आरोपितों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में दंपत्ति सहित उनकी सात साल की बेटी घायल हो गई। बुधवार को शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान सेक्टर-20 कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले सतवीर तथा मनोज के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों को बृहस्पतिवार के लिए शामिल तप्तीश होने का नोटिस दे दिया है।

सराय ख्वाजा थाने में कनिष्का टावर सेक्टर-34 के रहने वाले विनित गुप्ता ने बुधवार को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में सेक्टर-37 हाईवे किनारे रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे थे। वहां सडक़ पर कुछ युवक अपनी कार को सडक़ पर गलत दिशा में खड़ी कर अंदर बैठे हुए थे। उसने हार्न दिया। लेकिन कार चालक ने कार को ठीक ढंग से खड़ी नहीं किया। उसने दोबारा हॉर्न बजाकर साइड मांगी तो गाड़ी में बैठा युवक गुस्सा हो गया और बाहर निकल आए। ये लोग अपनी गाड़ी से रॉड निकालकर ले आए और उस पर हमला कर दिया। बचाव करने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। कार में बैठी सात साल की रोने लगी और चिल्लाने लगी। आरोपितों ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। इसमें बच्ची को चोट लगी है। विनीत की अंगुली में फैक्चर आया है। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर आई और कुछ युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story