फरीदाबाद : एजेंट से बदमाशों ने किया लूटपाट का प्रयास, लोगों ने एक को पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : एजेंट से बदमाशों ने किया लूटपाट का प्रयास, लोगों ने एक को पकड़ा


एक आरोपी बाइक लेकर हुआ फरार, बैग में थी 7.59 लाख की नगदी

फरीदाबाद, 25 मई (हि.स.)। गुरुवार को बल्लभगढ़ ऑटो से बस अड्डे पर उतरे एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने बैग लूटने की कोशिश की। इस दौरान उसने बैग को नहीं छोड़ा। एक आरोपित को दबोच लिया और उसे बस अड्डा पुलिस चौकी को सौंप दिया। इस व्यक्ति के बैग में 7.59 लाख रुपये नकद बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार गांव गदपुरी निवासी सुरेश उद्योगों से रुपये एकत्रित करने के एजेंट के रूप में काम करता है। वह गुरुवार दोपहर को ऑटो में बैठ कर बल्लभगढ़ आया था। वह जब ऑटो से बल्लभगढ़ बस अड्डे पर उतर कर बाजार की तरफ जाने के लिए राजमार्ग पार करने लगा, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पीछे से आए और उसके कंधे से बैग छीन कर भागने की कोशिश करने लगे। सुरेश ने बैग नहीं छोड़ा। एक युवक मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया। वहां पर बैग खींचने का तमाशा देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए। लोगों को एकत्रित होता हुआ देख कर दो युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। एक को दबोच कर बस अड्डा चौकी की पुलिस टीम के हवाले कर दिया।

चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है कि सुरेश के बैग में 7.59 लाख रुपये थे, जो लूटने से बच गए। लोगों की मदद से दबोचे हुए आरोपित को पूछताछ के लिए सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम अभी उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ करने के बाद ही आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है आरोपितों के बारे में अभी उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ का काम पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

Share this story