फरीदाबाद में गन प्वाइंट पर व्यापारी से लूट,जांच में जुटी पुलिस

फरीदाबाद में गन प्वाइंट पर व्यापारी से लूट,जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में गन प्वाइंट पर व्यापारी से लूट,जांच में जुटी पुलिस


फरीदाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-16 के पॉश इलाके में एक व्यापारी से गन प्वाइंट पर लूट का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़त व्यापारी अतुल गुप्ता ने बताया कि वह और उनके पिता रमेश चंद गुप्ता एनआईटी फरीदाबाद की एक नंबर मार्केट में किरयाना शॉप चलाते हैं, वह शाम को अपनी शॉप को बंद करने के लिए रोज की हुई कमाई का लगभग 22 हजार रुपये और कुछ कागजात एक बैग में रखकर अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे।

जैसे ही वह सेक्टर-16 अपने घर की ओर मुडे की तभी एक बाइक सवार नकाबपोश युवक ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, उन्होंने फिर भी अपनी गाड़ी इसलिए नहीं रोकी हो सकता है कि गलती से लग गई हो, फिर अपने घर की ओर आगे बढऩे लगे, लेकिन घर के पास पहुंचते-पहुंचते बाइक सवार ने अपनी बाइक को उनकी गाड़ी के आगे लगा दिया और उतरकर उसने कहा कि तुमने मेरी बाइक में टक्कर मारी है।

इसी दौरान उसने उनकी गाड़ी का पिछड़ा दरवाजा खोल लिया और कैश और कागज से भरे बैग को लूटकर ले जाने लगा, जिसका उन्होंने और उनके पिता ने जब विरोध किया तो बदमाश ने उनके पैर की तरफ एक गोली चला दी, जिसके चलते वह लोग डर गए और बदमाश अकेले ही बाइक पर उनसे लूट करके फरार हो गया। जिसकी शिकायत उन्होंने डायल 112 कर पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर भी पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story