फरीदाबाद : अपहरण तथा लूट मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : अपहरण तथा लूट मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार


वारदात में प्रयोग मोबाइल व 12000 रुपए किए बरामद

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंद्र सिंह व उनकी टीम ने अपहरण तथा लूट के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए विष्णु आरोपियों में विष्णु तथा मोहन श्याम उर्फ छोटू का नाम शामिल हैं। दोनों आरोपी यूपी के मथुरा के निवासी हैं। आरोपी विष्णु अब फरीदाबाद के सारण एरिया में रहने लगा था और प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। इस मामले में आरोपियों के दो अन्य साथी मथुरा के रहने वाले सियाराम तथा जगदीश की धरपकड़ जारी है।

आरोपी सियाराम इस वारदात का मुख्य आरोपी है जिसने लूट की यह योजना बनाई थी। 23 अक्टूबर 2023 को फरीदाबाद के सिटी बल्लभगढ़ थाने में अपहरण तथा लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने एक राह चलते व्यक्ति के साथ अपहरण तथा लूट की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 22 अक्टूबर की शाम करीब 6:00 बजे पत्थवारी मंदिर रोड पर से शनि मंदिर तक पैदल घूम रहा था कि जब वह स्कूल के पास पहुंचा तो उसके पास मोटरसाइकिल पर सवार दो लडक़े आए जो उससे रास्ता पूछने लगे। बातों बातों में पीछे बैठे लडक़े ने उसे अपना गमछा सुंघाया और दोनों आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सेक्टर 62 एरिया में सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की तथा उसके मोबाइल का लॉक खुलवाकर उसके खाते से जबरदस्ती 17000 अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए 26 अक्टूबर को तकनीकी सहायता तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर उक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन जिसमें पैसे प्राप्त हुए थे तथा 12000 बरामद करवाए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी सियाराम है जिसके खिलाफ मथुरा में आपराधिक वारदातों के तहत कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी अपने साथी विष्णु के पास फरीदाबाद आए थे। फरीदाबाद आने के पश्चात इन्होंने लूट की योजना बनाई।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story