फरीदाबाद: घर से लापता हुई महिला को पुलिस ने तिगांव से तलाशा

फरीदाबाद: घर से लापता हुई महिला को पुलिस ने तिगांव से तलाशा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: घर से लापता हुई महिला को पुलिस ने तिगांव से तलाशा


फरीदाबाद: घर से लापता हुई महिला को पुलिस ने तिगांव से तलाशा


फरीदाबाद, 30 मई (हि.स.)। बीस दिन पूर्व परिजनों से नाराज होकर बिना बताए घर से लापता हुई महिला को तिगांव से पुलिस ने गुरुवार को ढूंढने में सफलता हासिल की है। अपराध शाखा कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता 33 वर्षीय महिला को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

गुमशुदा महिला 10 मई को अपने घर से बिना बताए कहीं निकल गई थी, जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाशी किया गया। महिला के नहीं मिलने पर, थाना ओल्ड फरीदाबाद में शिकायत दी गई। जिसपर मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी। मामले में अपराध शाखा कैट भी कार्रवाई कर रही थी। अपराध शाखा कैट ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से महिला का गांव तिगांव का पता लगाया। जहां से महिला को तलाश कर परिजनों के सामने ब्यान दर्ज कराए। महिला ने बताया कि वह परिजनों के साथ किसी बात को लेकर नाराज थी, तो बिना बताए घऱ से निकल गई थी, मगर अब वो अपने परिजनों के साथ जाना चाहती है। जिसको हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story