फरीदाबाद: 31वीं मंजिल से गिरकर युवती की हुई मौत
फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-70 स्थित अंसल रॉयल हेरिटेज सोसायटी में 31वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत हाे गई। सोमवार सुबह उसकी मौत की सूचना से सोसायटी में हड़कंप मच गया।
सोसाइटी में रहने वालों का कहना है कि इस युवती से मिलने के लिए अक्सर एक युवक आता था। 25 वर्षीय युवती कुसुम देहरादून की रहने वाली बताई जा रही है। वह किसी कंपनी की मार्केटिंग शाखा में काम करती थी। सुबह उनकी डेड बॉडी सोसाइटी के परिसर में पड़ी मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद यह साफ हो सकेगा कि यह हत्या है या हादसा है। युवती की डेड बॉडी को बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।