फरीदाबाद: कूड़े में मिला नवजात बच्ची का शव
फरीदाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। एयरफोर्स रोड पर पड़े कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव मिला है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम पहुंची। शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। दो दिन की मासूम बच्ची का शव मिलने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह कचरा बिनने आए बच्चों ने आसपास के लोगों को सूचना दी कि कूड़े के डर में मरा हुआ बच्चा पड़ा हुआ है। एयरफोर्स रोड निवासी बबलू ने बताया कि डबुआ और ओडिया कॉलोनी के बीच में पडने वाले नाले के पास नवजात बच्ची के शव को कोई फेंक गया था। जिसके बाद वहां कूड़ा बिनने आए बच्चों ने यह जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद वे लोग वहां पर पहुंचे और इस बारे में पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल पहुंचाया गया।
मृत नवजात बच्ची 2 दिन की है। डबुआ थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर विद्यासागर का कहना है कि उनको इस बारे में जानकारी मिली थी। जिस पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने सर्व साधारण को सूचित किया है कि यदि इस बच्चे का सुराग लाकर देगा तो उसको 10000 रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।