फऱीदाबाद में चहुंमुखी विकास कार्य करने में सरकार ने नहीं छोड़ी कोई कसर: कृष्ण पाल गुर्जर

फऱीदाबाद में चहुंमुखी विकास कार्य करने में सरकार ने नहीं छोड़ी कोई कसर: कृष्ण पाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
फऱीदाबाद में चहुंमुखी विकास कार्य करने में सरकार ने नहीं छोड़ी कोई कसर: कृष्ण पाल गुर्जर


केंद्रीय राज्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री ने राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला का किया उद्घाटन

फरीदाबाद, 19 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फऱीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोङी है। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी होती है। वे सोमवार को बल्लबगढ़ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

यह भव्य आधुनिक तकनीकी से बनाया भवन पर करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। कन्या स्कूल की 4 मंजिल इस स्कूल की इमारत में हर मंजिल पर बेटियों को वाटर कूलर का आरओ का पानी मिलेगा। वहीं बेटियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सुसज्जित डीलक्स 7 लैबे और एक लाइब्रेरी बनाई गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद जताते हुए स्थानीय विधायक और परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा को भी स्कूल के नए भवन की बधाई दी।

उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा हरियाणा में सबसे ज्यादा बेटियों को शिक्षा देने वाला यह बल्लभगढ़ में यह प्रदेश का पहला गर्ल स्कूल है। इस स्कूल में कक्षा पहली सेकरीब 4000 बेटियां शिक्षा ले रही है। आज से यह स्कूल की इमारत बेटियों को समर्पित है। मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर की घोषणा की है कि बल्लबगढ़ विधानसभा के सेक्टर 23 में बनाए जाने वाले को-ऐड कॉलेज का नाम शहीद भगत सिंह के नाम होगा। फतेहपुर बिल्लौच सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के नाम रखवाने की भी घोषणा की है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने 11 लाख रूपये और सम्मान पत्र देकर समय से पहले स्कूल भवन बनाने पर ठेकेदार अनिल कुमार को सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा दहिया, कैलाश बंसल, भगवान दास गोयल, लखन बेनीवाल, प्रताप भाटी, महेश गोयल कैलाश वशिष्ठ ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया तथा भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story