फरीदाबाद: जीत की ओर अग्रसर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर, समर्थकों ने मनाया जश्र

फरीदाबाद: जीत की ओर अग्रसर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर, समर्थकों ने मनाया जश्र
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: जीत की ओर अग्रसर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर, समर्थकों ने मनाया जश्र


फरीदाबाद, 4 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को फरीदाबाद में सुबह 8 बजे छह स्थानों पर 400 कर्मचारियों की उपस्थिति में मतगणना शुरू हुई। सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर समर्थकों का जमावड़ा एकत्रित हो गया और लोग वहां बैठकर चुनाव परिणाम देखने लगे। मतगणना के शुरुआती दौर मतें भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के बीच मुकाबला देखा गया, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर बढ़त हासिल करते रहे।

भाजपा प्रत्याशी एक लाख 60 हजार 743 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए है। गुर्जर को अब तक सात लाख 18 हजार 281 मत हासिल हुए है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को पांच लाख 57 हजार 538 मत मिले। फरीदाबाद में कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे, जिसमें से 22 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की इतनी बढ़ के बाद उनके समर्थकों ने नाच गाना शुरू कर दिया और लड्डू भी बांटने शुरू कर दिए। वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में प्रदेश के उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ सेक्टर 2 स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ टेलीविजन पर चुनाव परिणाम देखते नजर आए। वोटों की गिनती बडख़ल, बल्लभगढ़, पृथला एनआईटी, फरीदाबाद और तिगांव में 6 जगह पर की गई, जबकि पलवल में वोटों की गिनती अलग पर हुई।

सभी विधानसभाओं के अनुसार बात की जाए बडखल विधानसभा के 15वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी 23 हजार की लीड बनाए हुए है, यहां कृष्णपाल गुर्जर को लगभग 71564 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को 48412 मत मिले। इसी प्रकार फरीदाबाद विधानसभा के 14वें राउंड तक भाजपा को 75597 मत मिले वहीं कांग्रेस को 43296 वोट मिले यहां से भी भाजपा 32 हजार की लीड ले चुके है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के 12वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को 96413 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेेंद्र प्रताप को करीब 47 हजार वोट मिले।

भाजपा प्रत्याशी यहां से भी 47 हजार की लीड लेकर आगे बने हुए है। बल्लभगढ़ में 17वें राउंड तक भाजपा को 85489 मत मिले, जबकि कांग्रेस को 42000 वोट हासिल हुए, यहां से भी भाजपा 43 हजार वोटों की लीड लेकर आगे है। पृथला क्षेत्र की बात करे तो यहां से कांग्रेस प्रत्याशी चार हजार की बढ़ बनाए हुए है, कांग्रेस प्रत्याशी को यहां 48740 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 44 हजार 454 वोट मिले। एनआईटी क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से भाजपा प्रत्याशी 28 हजार की लीड लिए हुए है। उन्हें यहां से अब तक 78 हजार 174 वोट हासिल हुए है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 51392 वोट मिले है। बता दें 2019 का चुनाव बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 6 लाख 38 हजार 239 मतों से पराजित कर जीता था। वे सबसे अधिक वोटों से चुनाव जीतने में देश में तीसरे नंबर पर थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story