फरीदाबाद: प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में लहराया भारत देश का परचम: कृष्णपाल गुर्जर
केन्द्रीय राज्य मंत्री व विधायक ने भांकरी गांव में 6 करोड़ से बनाई जाने वाले आरएमसी रोड के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
फरीदाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा ने सोमवार को भाकरी गांव में 6 करोड़ से बनाई जाने वाले आरएमसी रोङ का शुभारंभ किया। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते है कि देश आगे तभी बढ़ेगा, जब देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य होंगे।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले का फरीदाबाद और आज के फरीदाबाद के चहुमुखी विकास में फर्क साफ़ दिखाई देता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उसी तरह उद्योगिक नगरी फरीदाबाद देश में नहीं एशिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पिछले 70 सालों में इस देश में 90,000 किलोमीटर हाईवे बने। जबकि गत 9 वर्षों में हमने 56,000 किलोमीटर हाईवे बनाए है। पहले 12 किलोमीटर हाईवे प्रतिदिन बनते थे और आज 37 किलोमीटर हाईवे प्रतिदिन बनता है। पिछले 70 सालों में रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन 20,000 किलोमीटर और आज इन नौ सालों में बढक़र 40,000 किलोमीटर हो गया। पहले ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के हालत कैसे थे। आज 300 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का पुननिर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले एक साल में रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। इसके साथ ही 100 करोड़ की लागत से न्यू टाउन रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ और पलवल रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित देश के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाए। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के पथ पर चलते हुए निरंतर कार्य कर रहे हैं। 2047 तक भारत को विकसित देखना सरकार का लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रवीण चौधरी जिला महामंत्री ओबीसी मण्डल, प्रवीण चौधरी, सैनिक सोसायटी के निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना, पूर्व मेयर डाक्टर अतर सिंह, धीरज सरपंच, कार्यकारी अभियंता पीडब्लूडी बी एण्ड आर विभाग प्रदीप संधू, कार्यकारी अभियंता चरणदीप राणा, वेद नम्बरदार, जगत सिंह फागना, राकेश, जिला पार्षद हरिंदर भड़ाना, समाजसेवी सत्येंद्र फागना सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।