फरीदाबाद के विकास में भाजपा सरकार ने नहीं छोड़ कोई कसर: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद के विकास में भाजपा सरकार ने नहीं छोड़ कोई कसर: कृष्णपाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद के विकास में भाजपा सरकार ने नहीं छोड़ कोई कसर: कृष्णपाल गुर्जर


केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया गांव- टिकावली और पलवली में संकरी पुलिया की जगह नए 2-लेन पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास

फरीदाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। वे मंगलवार को गांव- टिकावली और पलवली में संकरी पुलिया की जगह नए 2-लेन पुल के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र शिलान्यास अवसर पर बोल रहे थे।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मवई एस्केप चैनल/फरीदाबाद ड्रेन के केएम 3.205, गांव- पलवली में बने पुराने, तंग व संकरे पुल जिसपर लोगों के आने जाने में असुविधा होती है। हरियाणा सरकार से इस पर 2-लेन पुल को मंजूर करवाया है। इस पुल को बनाने की अवधि छह माह होगी तथा इस पुल का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही बुडिय़ा नाला के क्रष्ठ 30000, गांव टिकावली में बने पुराने, तंग व संकरी पुलिया जिसपर लोगों के आने जाने में असुविधा होती है। हरियाणा सरकार से इस संकरी पुलिया की जगह नए 2-लेन पुल को मंजूर करवाया है। इस पुल को बनाने की अवधि छह माह होगी तथा इस पुल का निर्माण कार्य हरियाणा सिंचाई विभाग द्वारा किया जायेगा। इस पुल के निर्माण से टिकावली, बादशाहपुर, शेरपुर-ढाढर, किडावली, ददसिया और रिवाजपुर आदि गावो के लोगों का आना-जाना सुगम व सरल होगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता को बिजली, पक्की सडक़, सिवरेज, मीठे पानी की सप्लाई और इंटर लाकिंग टाइलों से बनाई गई गलियां सहित तमाम मूलभूत विकास कार्यों की सौगात पिछले 10 सालों में मिली हैं।

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गत 10 वर्षों में केंद्र व प्रदेश की सरकार ने समाज के वंचित लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अन्त्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस अवसर पर एसडीओ ब्रिज कुमार, जेई जय प्रकाश, जेई कमला शंकर सहित गांव टिकावली और पलवली के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story