फरीदाबाद: मोदी के नेतृत्व में खुले भारत के तरक्की के रास्ते: कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री ने किया एक करोड 76 लाख के विकास कार्याे का शिलान्यास
फरीदाबाद,15 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुवार को बल्लबगढ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की एक और सौगात दी है। उन्होंने बल्लबगढ विधान सभा क्षेत्र में सीवर और सडक़ों सहित करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्यों की सौगात देते हुए सीवरेज लाइन और आरएमसी सडक़ो के साथ-साथ हरी विहार कालोनी में इंटरलॉकिंग टाइल से कार्य होगा। उन्होंने सौगात की इस कड़ी में ऊंचा गांव में राठौर चौक से सेक्टर- 62 तक जाने वाली सीवर लाइन के अलावा ऊंचा गांव में सैनिक स्कूल के सामने बनाई जाने वाली आरएमसी रोड, वार्ड 40 में हारी बिहार की 17 गलियों को इंटर लाकिगं टाइलों से बनाने का शिलान्यास किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरक्की के रास्ते खुले हैं और भारत देश का सम्मान दुनिया में बढ़ा है। उसी तरह हरियाणा में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है।
केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले बल्लभगढ़ की हालत बहुत ही खराब थी। हरि बिहार जैसे इलाके में गंदा पानी का भराव और गलियां गड्ढों में तब्दील थी। लेकिन आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की मेहनत, लगन और प्रयासों से सभी कॉलोनी में सीवर लाइन डलवाई गई है और पक्की सडक़े बनवाई गई है। आज बल्लभगढ़ पूरे प्रदेश में विकास के मॉडल के रूप में जाना जाता है। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने पर धन्यवाद और स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव,प्रताप भाटी, हर प्रसाद गोड़, जयवीर खटाना , बुद्धा सैनी, राकेश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वैष्णव ,जेपी मास्टर,बृजलाल शर्मा,कौशल शर्मा, लखन बेनीवाल, योगेश शर्मा,उधम अधाना,जगत भूरा, हेमंत,पवन सैनी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त करण सिंह भदोरिया, कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम सहित नगर निगम के अधिकारी व कॉलोनीयों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।