फरीदाबाद: भाजपा सरकार में शहरों की तर्ज पर हो रहा गांवों का विकास: कृष्णपाल गुर्जर
भाजपा प्रत्याशी का गांव भूपानी में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोलबाला है। प्रधानमंत्री ने जो कार्य पिछले दस वर्षाे के दौरान किए है, अब पूर्व की कांग्रेस सरकार ने 70 सालों के दौरान कभी नहीं किए। आज हर वर्ग उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है। गुर्जर अपने चुनावी अभियान के तहत शुक्रवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भूपानी में आयोजित सभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
जनसंपर्क अभियान के तहत जगह-जगह गांवों में लोगों ने फूल मालाओं से, ढोल-नगाड़ों की थाप पर पगड़ी बांधकर कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार लोकसभा क्षेत्र में उनकी जीत दस लाख से ज्यादा वोटों से होगी। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने दस वर्षाे में देश व प्रदेश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है, फरीदाबाद जिला भी पिछले दस वर्षाे में विकास की राह पर अग्रसर हुआ है, शहर और या गांव विकास का पहिया चहुंओर बराबर चला है। लोगों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में योजनाबद्ध तरीके से शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जा रहा है, पिछले 10 सालों में फरीदाबाद की जनता को बिजली, पक्की सडक़, सिवरेज, मीठे पानी की सप्लाई और इंटर लाॅकिंग टाइलों से बनाई गई गलियां सहित तमाम मूलभूत विकास कार्यों की सौगात मिली हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने समाज के वंचित लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिससे हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आने वाली 25 मई को कमल के सामने वाला बटन दबाकर देश में फिर से मोदी सरकार बनाने का काम करें, ताकि विकास का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे। इस मौके पर जगत सिंह भाटी, शिव कुमार त्यागी, अमरपाल नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।