फरीदाबाद: श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में जुटे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद: श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में जुटे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कृष्णपाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में जुटे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कृष्णपाल गुर्जर


गांव भतौला में भाजपा प्रत्याशी का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 7 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव न मोदी जी के लिए है न कृष्णपाल के लिए है बल्कि यह चुनाव देश के भविष्य के लिए है। 2014 से पहले का भारत क्या था और आज दस साल बाद भारत कहां खड़ा है। देश को मोदी के रूप में ईमानदार व मजबूत प्रधानमंत्री मिला है, जिसका डंका पूरे विश्व में बज रहा है। यह बात उन्होंने चुनावी अभियान के तहत तिगांव क्षेत्र के गांव भतौला में भाजपा नेता नेत्रपाल चंदीला द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक राजेश नागर भी मौजूद थे।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ये भारत मोदी ने बनाया है, जो न किसी के सामने झुकेगा और न ही दबेगा बल्कि पूरी ताकत से समाज को बांटने वाली बुराईयों का सामना करेगा। इस दौरान समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर एवं विधायक राजेश नागर का फूल मालाओं व सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सेंकड़ों सालों पहले एक नरेंद्र हुए थे, स्वामी विवेकानंद जी, जिन्होंने श्रेष्ठ भारत का सपना देखा था, सेंकड़ों सालों बाद देश को एक और नरेंद्र मिला, नरेंद्र मोदी जो श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात एक किए हुए है।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को तिगांव क्षेत्र से सबसे ज्यादा वोट हासिल हुए थे और वह इस बार भी उन्हें विश्वास दिलाते है कि 2024 के चुनाव में भी पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें सबसे ज्यादा वोटों से जिताकर देश की संसद में भेजने का काम करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story