कांग्रेस के 70 सालों पर नरेन्द्र मोदी के दस साल रहे भारी: कृष्णपाल गुर्जर
भाजपा उम्मीदवार का गांव बाघौला में हुआ स्वागत
फरीदाबाद, 10 मई (हि.स.)। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के एजेंडे में देश है, जबकि विपक्ष के एजेंडे में मोदी है, उनका एक ही लक्ष्य है कि किसी तरह मोदी को हटाया जाए। कांग्रेस के सत्तर साल के कार्यकाल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस साल भारी रहे हैं।
भाजपा नेता गुर्जर शुक्रवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बाघौला में तुलाराम सरपंच की ओर से आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास मोदी के सामने कोई चेहरा ही नहीं है, चरित्र वो पहले ही खो चुके है। सभी घोटालेबाज हैं और जमानत पर छूटे हैं। इसलिए ऐसे झूठे और भ्रष्टाचारियों के प्रलोभनों में न आकर एक बार फिर से देश में भाजपा की बहुमत की सरकार चुनें और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करें।
कृष्णपाल गुर्जर ने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 70 सालों पर मोदी सरकार के दस वर्ष भारी रहे है, 70 सालों में जहां देश को केवल एक एम्स अस्पताल मिला, जबकि मोदी के दस सालों में देशभर में 17 एम्स अस्पताल नए खोले गए। इसके अलावा देश को आंतरिक रूप से मजबूत करने के साथ ही देश की सीमाओं को भी सुरक्षित किया गया। देशभर में नए हाईवे, यूनिवर्सिटियाें का निर्माण हुआ, कई आईआईटी, आईआईएम खोले गए। गुर्जर ने फरीदाबाद के विकास की बात करते हुए कहा कि पहले आप फरीदाबाद से बांके विहारी जाते थे तो जगह-जगह जाम में फंसना पड़ता था, लेकिन अब हाईवे पर इतने पुल बना दिए गए कि यातायात पूरी तरह से सुगम हो गया। उन्होंने कहा कि जेसीबी चौक और बल्लभगढ़ अनाजमंडी में अभी जाम लगता है, लेकिन यहां भी 150 करोड़ का टेंडर खुल गया है, यहां भी पुल बनाया जाएगा, जिससे लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। सभा में उनके साथ मुख्य रूप से पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत मौजूद थे।
इससे पहले सभा स्थल पर पहुंचने पर भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का क्षेत्र की मौजिज सरदारी की ओर से सम्मान रूपी पगड़ी बांधकर एवं बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौजूद लोगों ने दोनों हाथ उठाकर कृष्णपाल गुर्जर का अभिवादन किया और उन्हें भारी मतों से तीसरी बार विजयी बनाकर संसद भेजने का भरोसा दिलाया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।