फरीदाबाद: लोगों के उत्साह से फरीदाबाद में लगेगी भाजपा की जीत की हैट्रिक : कृष्णपाल गुर्जर

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: लोगों के उत्साह से फरीदाबाद में लगेगी भाजपा की जीत की हैट्रिक : कृष्णपाल गुर्जर


फरीदाबाद, 1 मई (हि.स.)। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ौली में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बड़ौली गांव की सरदारी ने गुर्जर को सम्मान रूपी पगड़ी बांधकर उन्हें तीसरी बार देश की बड़ी पंचायत में भेजने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के दस वर्षाे के शासनकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कामों के प्रति जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, उससे स्पष्ट है कि देश में और फरीदाबाद में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग मोदी जी की नीतियों में अपनी आस्था जता रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज दोराहे पर खड़ी है। उसके अपने ही घर के सदस्य एकजुट नहीं हैं, भला वह देश को कैसे संभालेगी। उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए कहा कि वह पहले अपने परिवार ठीक करें, देश की चिंता न करें। देश को मोदी जी संभाल लेंगे। गुर्जर ने कहा कि भाजपा के दस साल के शासनकाल में गरीब, दलित, पिछड़े, किसान, कमेरे वर्ग सहित छत्तीस बिरादरी के हितों के लिए कार्य किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, हरि चंदीला, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, शील चंदीला, श्याम सिंह सरपंच, हरकिशन चंदीला, सतपाल चंदीला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story