फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभर में बढ़ाई भारत की साख: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभर में बढ़ाई भारत की साख: कृष्णपाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभर में बढ़ाई भारत की साख: कृष्णपाल गुर्जर


फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के लोकसभा संयोजक अजय गौड़ के संयोजन में सोमवार को सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल ऑडिटोरियम में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विशिष्ट जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समूचे क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दस वर्ष के दौरान किए गए विकास के कामों पर अपनी-अपनी राय रखी। कार्यक्रम मेें मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की। इस दौरान उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने दोनों हाथ उठाकर कृष्णपाल गुर्जर का अभिवादन किया।

विशिष्टजनों की संगोष्ठी में मोदी की गारंटी के साथ 24&7 फॉर 2047 के मंत्र के आधार पर निर्मित मोदी सरकार के संकल्प पत्र पर गहन चर्चा की गई। वहीं, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर प्रशासन के साथ मिलकर जन-जागरुकता अभियान चलाने व फरीदाबाद में रिकाॅर्ड मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प लिया गया।

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दस सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की साख को विश्व पटल पर बढ़ाने का काम किया है। जो देश पहले भारत को कमजोर समझते थे, आज वही भारत को सर्व शक्तिमान मानते हैं और उसके साथ संबंध जोड़ने के लिए उत्साहित नजर आते हैं। गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370ए हटाकर यह साबित कर दिया कि यह हमारे देश का अभिन्न अंग है और इसे किसी कीमत पर हम अपने से अलग नहीं होने देंगे।इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा संयोजक अजय गौड़, विधायक नरेंद्र गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, आरके चिलाना, सुरेंद्र दत्ता, एसपीएस डागर, सीपी जैन, निवर्तमान पार्षद छत्रपाल, सुभाष आहुजा, विनोद भाटी, धर्मेन्द्र कौशिक, पंकज रामपाल, बलवान शर्मा सहित अनेकों प्रबुद्ध नागरिक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story