फरीदाबाद: बढ़ता प्रदूषण भाजपा सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा: करण दलाल
-पूर्व मंत्री ने सरकार को चेताया, नहीं उठाए कारगर कदम तो बजा देंगे सरकार की ईंट से ईट
-30 नवम्बर को फिर से बल्लभगढ़ में प्रदूषण के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन
फरीदाबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने फरीदाबाद में बढ़ते वायु प्रदूषण और गंदगी के ढेरों पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा। करण दलाल ने कहा कि आज पूरे फरीदाबाद की वायु इस कद्र दूषित हो चुकी है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि सडक़ से अगर साइकिल भी गुजरती है तो आसपास से धूल उडक़र वायुमंडल को दूषित कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण से लोगों की हालत खराब है और अब मामला बर्दाश्त से बाहर है इसलिए प्रदूषण के खिलाफ इस अभियान में आमजन भागेदारी जरूरी है इसलिए सभी इसमें अपनी भागेदारी निभाएं। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल शनिवार को पूर्व पार्षद रोहित सिंगला के संयोजन में ओल्ड फरीदाबाद की अग्रवाल सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। पूर्वमंत्री ने कहा कि प्रदूषण के मुद्दे को लेकर पिछले दिनों भी उन्होंने कांग्र्रेसी नेताओं के साथ मिलकर सेक्टर-12 जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था, उन्हें उम्मीद थी कि इस धरने से बेशर्म सरकार और प्रशासन को शायद लोगों की सेहत का ख्याल आ जाए, लेकिन अफसोस की बात है इस पर कोई कदम नहीं उठाए गए।
उन्होंन कहा कि होडल से पलवल तक रेल चलती थी, जिनमें मेहनतकश आवागमन करते थे, लेकिन भाजपा के मंत्री/विधायक व सांसदों की प्राईवेट बसें बदरपुर से लेकर मथुरा-आगरा तक बिना लाईसेंस व इजाजत के चल रही है, उनका धुंआ प्रदूषण पर बुरा असर डाल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने प्रदूषण के मुद्दे पर कारगर नहीं उठाएं तो वह इस सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे।
आगामी 30 नवम्बर को बल्लभगढ़ नगर निगम मुख्यालय के समक्ष दस बजे कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज के संयोजन में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जगन डागर, राजेश आर्य, वीरपाल गुर्जर, वेदराम दायमा, राजू धारीवाल, ठाकुर राजाराम, गिरीश भारद्वाज, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, तनेंद्र टंडन, अनीशपाल, विजय कौशिक, बिजेंद्र मावी, समाजसेवी टीटू सिंगला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।