फरीदाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल, सरकार हुई मौन: करण दलाल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल, सरकार हुई मौन: करण दलाल


पूर्वमंत्री ने बढ़ते प्रदूषण पर जताई गहरी चिंता

फरीदाबाद, 7 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वमंत्री करण सिंह दलाल ने एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि वायु प्रदूषण समूचे विश्व के लिए बड़ी समस्या बन गया है लेकिन आज हमारे फरीदाबाद जिले में सांस लेना मुश्किल हो गया है। वर्तमान राज्य की बीजेपी सरकार इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है और आमजन को इस समस्या से अकेले लडऩे के लिए छोड़ दिया है। पूर्वमंत्री करण दलाल मंगलवार को बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता अभी हानिकारक है। यह 5 सिगरेट पीने के बराबर है। औद्योगिक जिला फरीदाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पांचवे स्थान पर था। आज हम तथाकथित विकास के नाम पर कई ऐसे काम कर रहे हैं जिनका असर वायु की शुद्धता पर पड़ रहा है. औद्योगीकरण के बाद से लगातार उत्पादन क्षमता बढ़ता जा रहा है. कल हम सब मिलकर सैक्टर 12 फरीदाबाद सचिवालय के बाहर इस मुद्दे को लेकर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन करेगें यदि तब भी सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया तो हम सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेगें क्योंकि ये कोई राजनीतिक मुद्दा नही है ये मुद्दा आमजन के जीवन का है। उ

न्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कड़े कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस नेता जगन डागर, ललित बंसल, मनधीर मान, डॉ0 रामनारायण भारद्वाज, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, सूरजमान, अर्जुन सैनी, संचित कोहली, सेवाराम वर्मा, मनीष अरोड़ा अध्यक्ष बल्लभगढ़ सोशल मीडिया कांग्रेस, भूपेश गुप्ता, गंजना लाम्बा, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story