फरीदाबाद की नीमका जेल में कैदी की मौत

फरीदाबाद की नीमका जेल में कैदी की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद की नीमका जेल में कैदी की मौत


परिजनों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

फरीदाबाद, 22 जून (हि.स.)। फरीदाबाद जिले की नीमका जेल में हत्या के मामले में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार देर रात मौत हो गई। इसके बाद मृतक के शव को फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

वहीं कैदी की मौत के मामले में परिजन इसे जेल प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के भाई राजू ने बताया कि वह इंद्रा कंप्लैक्स खेड़ीपुल इलाके के रहने वाले हैं। 2016 में उसके भाई का झगड़ा गांव सिडोल के रहने वाले मंजीत से हुआ था । इस झगड़े में मनजीत की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में उसके भाई रिंकू पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके 2016 में नीमका जेल भेज दिया गया था।

राजू ने बताया कि जब रिंकू नीमका जेल में पहुंचा तब वह बिल्कुल ठीक-ठाक था। मृतक के भाई ने बताया कि फरवरी 2024 में रिंकू ने उन्हें फोन पर बताया था कि वह बीमार है, उसके पेट में दर्द है। उसे जेल से बाहर निकलवा कर कहीं इलाज कराओ। तभी से वह लोग रिंकू की जेल से बेल मांग रहे थे, ताकि उसका सही से इलाज कराया जा सके। लेकिन रिंकू को बेल नहीं दी गई और ना ही उसका नीमका जेल की तरफ से सही से इलाज कराया गया। जिसके चलते इलाज में लापरवाही बरतने के कारण रिंकू की नीम का जेल में मौत हो गई।

राजू के मुताबिक आज सुबह छह बजे के आसपास पुलिस कर्मियों का फोन आया कि रिंकू की तबीयत खराब है बीके अस्पताल में है । तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद वह लोग जब बीके अस्पताल पहुंचे तो बीके अस्पताल में कहीं नहीं मिला बल्कि बीके अस्पताल की मोर्चरी में उसका शव रखा हुआ मिला। अचानक से हुई रिंकू की मौत के बाद अब मृतक के परिजन नीमका जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है यदि रिंकू की ज्यादा तबीयत खराब थी तो उसे किसी अस्पताल में इलाज के लिए क्यों नहीं भर्ती कराया गया और उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई। वहीं इस मामले में तीन नंबर चौकी के आए एएसआई राजेश ने बताया की मृतक पहले से बीमार था जिसके चलते उसकी मौत हुई है। मृतक का मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही असल वजह का खुलासा हो पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story