फरीदाबाद: जुआ खेलते 12 आरोपी गिरफ्तार, 60500 रुपये भी बरामद
फरीदाबाद, 31 दिसंबर (हि.स.)। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर जुआ खेलने वाले 12 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राहुल, राहुल गुप्ता, मयूर, अरुण, विशाल, कार्तिक, इंद्रजीत, मंदीप, राजेश कुमार, मुकेश, सुनिल व संदीप का नाम शामिल है।
गिरफ्तार 12 आरोपी फरीदाबाद नोएडा, गाजियाबाद, बल्लबगढ़ के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम गश्त पर थी। गस्त के दौरान क्राइम ब्रांच टीम को अपने गुप्त सूत्रों से आरोपियों के सेक्टर 83 में जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने सेक्टर 83 के एरिया में रेड की। मौके पर 12 आरोपियों को काबू कर मौके पर आरोपियों से 60500 रुपए बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना बीपीटीपी में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।