फरीदाबाद: सरकार अन्त्योदय के संकल्प के तहत कर रही है विकास कार्य : राजेश नागर

फरीदाबाद: सरकार अन्त्योदय के संकल्प के तहत कर रही है विकास कार्य : राजेश नागर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: सरकार अन्त्योदय के संकल्प के तहत कर रही है विकास कार्य : राजेश नागर


फरीदाबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। तिगांव से विधायक राजेश नागर ने कहा कि सरकार धर्म और जाति पर नहीं अन्त्योदय के संकल्प के तहत पूरे प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को केंद्र सहित प्रदेश में क्रियान्वित किया जा रहा है।

विधायक राजेश नागर ने शुक्रवार को गांव मादलपुर, टिकरी खेड़ा, खोरी जमालपुर, आलमपुर, पाखल और गोठड़ा मोहबताबाद में जन संवाद कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की निति चलते हुए जनकल्याणकारी कार्य कर रही है। जिससे आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त हो रहा है। केंद्र व प्रदेश की सरकारें अन्तोदय योजना के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचकर अन्त्योदय का सपना साकार कर रही है।

विधायक नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं। जन संवाद कार्यक्रमों को बीजेपी नेता नीरा तोमर ने संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम अमित मान, पूर्व पार्षद बलराज अधाना, शिशराम अवाणा, वासुदेव, हजीखान, सरपंच नासिर खान, पूर्व सरपंच तैयब हुसैन, हाजी दाऊदजी, राजेश तंवर, सुखबीर मलेरना, विभागों के अधिकारी और गावों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story