फरीदाबाद: ग्रीन एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर ग्रामीणों धरना 33वें दिन भी रहा जारी

फरीदाबाद: ग्रीन एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर ग्रामीणों धरना 33वें दिन भी रहा जारी
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: ग्रीन एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर ग्रामीणों धरना 33वें दिन भी रहा जारी


90 साल की बुजुर्ग महिला ने की धरने की अध्यक्षता, सरकार पर किए प्रहार

फरीदाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। जेवर ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना के पास कट दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना गुरुवार को 33वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को धरने की अध्यक्षता 90 साल की बुजुर्ग महिला केला देवी ने की। बुजुर्ग महिला ने कहा कि 12 गांवों के लोग पिछले 33 दिन से धरने पर बैठे है लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा धरनास्थल पर नहीं पहुंचा।

प्रशासन की ओर से इतनी व्यवस्था भी नहीं की गई कि धरने पर यदि अचानक कोई बीमार हो जाए तो चिकित्सक उसकी देखरेख कर सके। इस सरकार और प्रशासन ने लोगों की मांगों पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 मई, 22 को कट देने की घोषणा करके गए थे, लेकिन उस पर कोई अमल करने को तैयार नहीं है। केला देवी ने कहा कि मेरी उम्र 90 साल से भी अधिक है, चाहे हमारी जान चली जाए परंतु जब तक कट नहीं मिलेगा, धरना किसी कीमत पर नहीं उठेगा।

धरनास्थल पर छोटू राम धाम जसिया रोहतक से चौधरी प्रताप सिंह दहिया,जाट सेवा संघ एवं अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह ने अपने विचार रखे। वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर मोहना में कट बनवाने का भरोसा दिया। सांसद नरियाला गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

इस दौरान ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सांसद ने कहा कि वह पूर्वमंत्री विनोद शर्मा के बेटे है इसलिए कोई झूठा वायदा करके नहीं जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह खुद इस मामले को लेकर केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे और मोहना में ग्रीन एक्सप्रेसवे का कट बनवाएंगे। ये ग्रामीणों की जायज मांग है। धरना देने वालों में देवी लांबा जावा, रिशाल सेक्रेटरी, पोहपी, कुलवीर चेयरमैन, सीताराम, किशन सरपंच नंदलाल बसंत, ज्ञान, राकेश अत्री, जितेंद्र अत्री, शेर सिंह तेवतिया, सत्तन, गिर्राज, जोरी, सुरेंद्र अत्री आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story