फरीदाबाद: जटिल सर्जरी से साढ़े चार साल बाद बच्ची का जबड़ा

फरीदाबाद: जटिल सर्जरी से साढ़े चार साल बाद बच्ची का जबड़ा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: जटिल सर्जरी से साढ़े चार साल बाद बच्ची का जबड़ा


फरीदाबाद, 30 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर-16 स्थित मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में डॉक्टरों ने लंबे समय से बंद मुंह के साथ आई मेवात निवासी 8 वर्षीय जफ्रीन का सर्जरी द्वारा जबड़ा खोल उसे नया जीवन दिया। अस्पताल में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. कावेश्वर घुरा ने बताया कि एक साढ़े 3 साल की बच्ची अपने घर की छत से गिर गई थी। इस कारण उसके जबड़ा चलाने वाले दोनों जॉइंट्स (टेंपोरोमैंडीब्यूलर जॉइंट) टूट गए थे।

इसके लिए परिजन ने बच्चे की कहीं पर सर्जरी कराई थी और बच्ची ठीक भी हो गई थी लेकिन बच्ची के जबड़े का जॉइंट परमानेंटली चिपक गया, इस स्थिति को टीएमजे एनकाइलोसिस कहते हैं। फिर बच्ची का मुंह खुलना बंद हो गया। उसकी माँ ने स्ट्रॉ के जरिए उसे पानी, दूध, जूस, मैंगो शेक, केला का शेक, कोल्ड ड्रिंक्स आदि देकर ही जिन्दा रखा हुआ था। परिजन ने बच्ची को शहर के कई बड़े हॉस्पिटल में दिखाया लेकिन सभी ने इसे बहुत ही जोखिम भरा मामला बता दिया। हताश होकर फिर परिजन बच्ची को मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल लेकर आये। फिर सर्जरी द्वारा धीरे-धीरे बच्ची के जबड़े के दोनों जॉइंट्स को ठीक किया और उनके बीच में फ्लैप डाल दिया, फ्लैप का रिकंस्ट्रक्शन भी किया गया। मुंह खोलने से संबंधित प्रोसीजर भी किया गया। इस प्रोसीजर के बाद तुरंत ही बच्ची का मुंह सामान्य रूप से खुल गया। स्वस्थ होने पर बच्ची को 3-4 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story