फरीदाबाद: इसरो ने स्टार्ट-अप्स के लिए अपने दरवाजे खोल दिए: एस. सोमनाथ
फरीदाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। आईआईएसएफ 2023 के स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल - स्पेस हैकथॉन के दूसरे दिन गुरुवार को अंतरिक्ष विभाग के सचिव और इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने युवाओं को संबोधित किया। देशभर के छात्रों के साथ जुड़ते हुए उन्होंने अपनी मूल्यवान अंतर्दृष्टि और प्रेरणा साझा की, जिससे प्रतिभागियों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अनंत संभावनाओं का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एस. सोमनाथ ने कृषि और रिमोट सेंसिंग से लेकर नेविगेशन, परिवहन, जल संसाधन, बुनियादी ढांचे आदि तक विभिन्न क्षेत्रों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने नवाचार और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने, आम आदमी के लिए भुवन पोर्टल और इसके अनुप्रयोगों के महत्व पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।